Skin Care

एक त्वचा विशेषज्ञ से जानिए आपके चेहरे के लिए कितना सेफ है फेशियल करवाना

फेस वॉश करना हर किसी को पसंद है, लेकिन फेस वॉश करने के अलावा डीप क्लीन भी करने की आवश्यकता चेहरे को पड़ती है। चेहरे को चमकदार बनाए रखने के लिए नरिशमेंट की भी जरूरी होती है। डीप क्लीन के साथ नरिशमेंट की जरूरत को फेशियल बेहतर तरीके से पूरा करता है। शायद इसी कारण हर डर्मेटोलॉजिस्ट चेहरे पर फेशियल कराने की सलाह देता है। अक्सर लोग फेशियल चेहरे में दो से तीन बार एक महीने में प्रयोग करते हैं, जबकि इसका सही प्रयोग 15 दिन में एक बार करने से स्किन को बेनेफिट होता है, और चेहरा खूबसूरत दिखने लगता है। लोगों को फेशियल में डीप क्लीन के साथ नरिशमेंट का लाभ मिल जाता है, दोनों का प्रयोग एक साथ होना चेहरे की सफाई के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है।

फेशियल के बारे में क्या कहते हैं त्वचा विशेषज्ञ

कानपुर के मरियमपुर अस्पताल में बीते दस सालों से स्किन बीमारी का इलाज कर रहे डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ एसएस सचान कहते हैं फेशियल कराने का कोई एक तय समय तो नहीं होता है। जिसकी त्वचा सूखी है, उसे एक माह में दो बार फेशियल कराना उचित रहेगा। 15 दिन में फेशियल कराने से चेहरे से पानी कमी दूर हो जाएगी, साथ ही प्लम्प लुक भी देने में मददगार होगा फेशियल। डॉ सचान कहते हैं जिन लोगों की त्वचा में पोर्स जल्दी क्लॉग होते हैं।

दूसरी भाषा में बोलें तो ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स पड़ जाता हैं, वह लोग भी 15 दिन में एक बार सफाई करा सकते हैं। इससे चेहरा बिल्कुल साफ हो जाएगा, कोई दाग-धब्बा नहीं रहेगा।

ये होगा नुकसान

यदि इसे महीने में दो बार से ज्यादा प्रयोग किया जाएगा तो चेहरे में दाने निकलने का खतरा बढ़ जाता है। चेहरे पर माह में दो बार से ज्यादा फेशियल का प्रयोग न करें। ध्यान देने की बात यह है कि जिनकी त्वचा सेंसेटिव है वह अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही फेशियल कराएं। ऐसा नहीं किया तो स्किन में फेशियल टच होने के बाद कई समस्या पैदा हो सकती हैं।

त्वचा को एक्स्ट्रा निखार दे सकता है फेशियल

स्किन को साफ और चमकीला रखने के लिए फेशियल कराने की सलाह डॉक्टर देते हैं। डॉ एसएस सचान के अनुसार 15 दिन में एक बार फेशियल इसलिए कराना चाहिए क्योंकि इससे स्कीन को क्लीन रखने में हेल्प मिलती है। इसके साथ चेहरे में जमे ब्लैक और व्हाइट हेड़स के साथ डेड स्किन भी साफ कर देता है। महीने में दो बार कराने से फेस में जमा हुई गंदगी बाहर हो जाती है। जिससे फेस ग्लोविंग और हेल्दी दिखने लगता है।

ऐसे काम करता है फेशियल

फेशियल को स्किनकेयर ट्रीटमेंट प्रोडक्ट के साथ किया जाता है। इसमें कई स्टेप में चेहरे की सफाई की जाती है। जिसमें अलग-अलग प्रोडक्ट का यूज कर चेहरे में एक से डेढ़ घंटे से ज्यादा लगाने के बाद स्किन में ग्लो लाया जाता है। फेशियल में डेड स्किन के साथ चेहरे में जमा गंदगी को रिमूव की जाती है। सफाई होने के बाद सूदिंग मास्क और क्रीम से स्किन को हाइड्रेट किया जाता है। इसका प्रयोग होते ही फेस में ग्लो बढ़ जाता है।

बेहतर फेशियल के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  1. स्टेप – फेशियल को चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तहर धोएं । फिर भी चेहरे पर अगर कोई मेकअप रह जाता है, तो उसे क्लीजिंग वाइप से साफ करें।
  2. स्टेप – दूसरे स्टेप में फेस पर सक्रब करें। इसे इस्तेमाल करने के लिए उंगली पर मटर के आकार में सक्रब लें। फिर इसे गोल-गोल घुमाते हुए पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं।
  3. स्टेप – अब अपने दोनों हाथों को गीला कर अपने गालों को हल्के हाथों से रगड़ें। थोड़ी सी फेस क्रीम भी फेस पर लगाएं। कम से कम 10 मिनट तक चेहरे को इसी तरह हल्की मालिश दें। उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें या वेट वाइप से साफ करें।
  4. स्टेप – अब आपका चेहरा साफ हो चुका है। इसके आगे चेहरे पर छेद खोलने के लिए भाप लेने के लिए पानी गर्म करें। खूब गर्म पानी हो जाने पर पांच से दस मिनट के लिए तौलिया से फेस ढककर भाप लें।
  5. स्टेप – भाप के बाद फेस को मॉइस्चराइजर करने की जरूरत होती है। इसके लिए फेस मास्क चेहरे पर लगाना होगा। इसे आप रेस्ट करते वक्त लगा सकते हैं। जिससे स्किन को भी थोड़ा रेस्ट मिल जाएगा।
  6. स्टेप – अखिरी स्टेप में टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग की जरूरत है। इसके प्रयोग से चेहरे पर गंदगी जमा नहीं होगी। इसके लिए कॉटन पैड में थोड़ा सा टोनर लें और फेस पर लगाएं। ध्यान रहे जिन छेदों को खोला गया है, वहां ज्यादा इस्तेमाल करें।

Raushan Kumar

Hello Friends, My Name is Raushan Kumar. I am a Part-Time Blogger and Student. I am author of https://searchnews.in . We're dedicated to providing you the best of Health News, with a focus on dependability and Mental health, Skin care, Diseases, Self-care, Fitness.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button