Fitness

सौंफ से लेकर गर्म दूध तक, ट्रिप्टोफैन से भरपूर ये 4 चीजें लौटा लाएंगी आपकी उड़ी नींद

क्या आप भी अपनी नींद को लेकर परेशान रहते हैं। क्या आपकी रातों की नींद उड़ गई है और नींद लाने के लिए क्या खाएं, ऐसे सवालों का जवाब ढूंढ रहे है? तो, ऐसी स्थिति में ट्रिप्टोफैन रिच फूड्स (Tryptophan foods for sleep) आपके लिए काम आ सकते हैं। दरअसल, इन फूड्स को खाना शरीर में सेरोटोनिन (serotonin) हार्मोन को बढ़ाता है जिससे शरीर में नींद आने वाली स्थितियां पैदा होती हैं और आप मानसिक रूप से बेहतर महसूस करते हैं। तो, आइए हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ फूड्स के बारे में जो कि ट्रिप्टोफैन से भरे हुए हैं।

ट्रिप्टोफैन से भरपूर ये 4 चीजें लौटा लाएंगी आपकी रातों की उड़ी नींद-Tryptophan foods

1. सौंफ

सौंफ में ट्रिप्टोफैन होता है जो कि सेरोटोनिन (serotonin) हार्मोन को बढ़ावा देता है। इसकी वजह से न्यूरल सेल्स शांत हो जाते हैं और आपकी एंग्जायटी कम होने लगती है। साथ ही ये मूड बूस्टर भी है जो कि आपको नींद को लाने में मदद कर सकता है। तो, सोने से पहले थोड़ा सा सौंफ खाएं या फिर रोजाना 1 गिलास सौंफ का पानी पिएं। 

2. गर्म दूध

गर्म दूध पीना आपकी नींद को बेहतर बनाने में मददगार है। ये दूध ट्रिप्टोफैन से भरपूर है जो कि सेरोटोनिन बूस्ट करने के साथ आपके न्यूरल गतिविधियों को बेहतर बनाता है। इससे आपको नींद आती है और आप बेहतर महसूस करते हैं। तो, अगर आपको नहीं आती तो रात में गर्म दूध पीकर सोएं।  

3. सूरजमुखी के बीज  

सूरजमुखी के बीजों में प्रोटीन के साथ कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि आपकी नींद को बेहतर बनाने में मदद करता है। ये बीज आपके न्यूरल फंक्शन को भी बेहतर बनाता है और सेरोटोनिन को बढ़ावा देता है जिससे अच्छी नींद आती है। 

4. अंडा

अंडा, बहुत सारे प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स के घर हैं। इन्ही में से एक प्रोटीन है ट्रिप्टोफैन जो कि आपकी बॉडी को रिलैक्स करता है और आपकी नींद को बेहतर बनाने में मदद करता है। तो, अगर आपको नींद नहीं आती या इससे जुड़ी दिक्कते रहती हैं तो आप रोजाना 2 अंडे जरूर खाया करें।

Raushan Kumar

Hello Friends, My Name is Raushan Kumar. I am a Part-Time Blogger and Student. I am author of https://searchnews.in . We're dedicated to providing you the best of Health News, with a focus on dependability and Mental health, Skin care, Diseases, Self-care, Fitness.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button